Mahila Samaj Society NEWS & Press Release

X  title=
X महिला समाज के अनूठे प्रकल्प से प्रभावित होकर डीएसपी भी जुड़ीं

महिला समाज के अनूठे प्रकल्प से प्रभावित होकर डीएसपी भी जुड़ीं उदयपुर, 17 जनवरी। महिला समाज सोसायटी उदयपुर की तरफ से हर साल की तरह इस बार भी काम वाली बाईजी की बेटी को शादी के लिए उपहार व आवश्यक सामग्री भेंट की गई। सोसायटी की ओर से हर साल किसी न किसी काम वाली बाईजी की बिटिया की शादी में सहयोग प्रदान किया जाता है। इसमें शादी के जोड़े और कुछ नकद सहायता के अतिरिक्त सदस्याएं अपनी तरफ से भी अन्य सामग्री देती हैं। इस बार हुए इस अपने तरह के अनूठे आयोजन में मुख्य अतिथि डीएसपी चेतना भाटी के हाथों जब यह सामग्री काम वाली बाईजी को प्रदान करवाई गई, तब डीएसपी ने भी प्रभावित होकर कहा कि इस तरह के कार्य से वे भी नियमित जुड़ेंगी और काम वाली बाईजी की बेटी शादी में वे स्वयं साड़ी लेकर पहुंचेंगी। यदि वे किसी कारण से नहीं पहुंच पाती हैं तो साड़ी अवश्य पहुंचेगी। सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती माया कुम्भट ने बताया कि इस बार काम वाली बाईजी की बेटी को शादी जोड़ा व बर्तन भेंट किए गए। कुछ नकद सहायता भी की गई। साथ में चूड़ी, बिंदिया, पर्स आदि सामग्री भी दी गई। महिला समाज के सभी सदस्यों ने कुछ न कुछ सामान भेंट कर उसके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। श्रीमती कुम्भट ने बताया कि यह महिला समाज सोसायटी का निरंतर चलने वाला प्रोजेक्ट है। अब तक 30 से अधिक बहनों को सहायता प्रदान की गई है। यह महिला समाज की बहनों के दिल से जुड़ा प्रोजेक्ट है। इस अवसर पर कौशल्या रूंगटा, स्वाति भार्गव, मीनू कुम्भट, चंद्रकांता मेहता, निर्मला सहलोत, शकुंतला घोष, यशवंत भंसाली, इन्द्रा बम्ब, गणपत छाजेड़, उषा व्यास, उषा किरण, लीला कोठारी, रेखा मोगरा, पूर्णकला सुराणा आदि ने सहभागिता निभाई। सादर प्रकाशनार्थ

X MSS makar Sankranti Meeting News
X MSS makar Sankranti Meeting News
X MSS makar Sankranti Meeting News
X Dadi Nani Ka Samman

Dadi Nani Ka Samman - समाज की प्रेरणा स्रोत

X Nanad Bhabhi Ke Liye Kavita

Nanad Bhabhi Ke Liye Kavita - संबंधों की मिठास

X Sakhi Saheli Club

Sakhi Saheli Club - एक नई शुरुआत

X 80 Par Ladies Ka Samman

80 Par Ladies Ka Samman - महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका

X MSS makar Sankranti Meeting News
X MSS makar Sankranti  Meeting News
X
X
X
X
X
X
X
X
X
X
X
X
X
X
X
X
X

makaar sakranti at mahakal mandir 2012-13

X

Distributed cloths, food with small speech how to be a good human being. It was small activities done by mahila samaj society. Udaipur mainly working for women children

X
X
X
X
X
X
X
X
X
X
X
X

Mrs.Maya Kumbhat hounoured by Mrs.Bhatnagar(chief justice Chennai high court) for her social causes.

X

Mahila gorav kosh 2 directory vimochan in Udaipur Convering lots of prominent women of city. Mahila samaj society.

X
X
X
X
X
X
X Tribute to Martyrs by Mahila Samaj Society
X Mahila samaj society news article
X Mahila-Samaj-Society-NEWS-and-Press-Release
X Mahila-Samaj-Society-NEWS-and-Press-Release

Award ceremony of Rajmati Adarsh saas Prize distribution 2012.

X Mahila-Samaj-Society-NEWS-and-Press-Release

Giving mahila smaj gorav kosh book to former secretary general of national human rights commission shri K.S.Money ji

X Mahila-Samaj-Society-NEWS-and-Press-Release

Celebrating maker Sankranti with members and shared joy and happiness with needy

X Mahila-Samaj-Society-NEWS-and-Press-Release
X Mahila-Samaj-Society-NEWS-and-Press-Release
X Mahila-Samaj-Society-NEWS-and-Press-Release
X Labdhi and Krishna awarded
X Mahila-Samaj-Society-NEWS-and-Press-Release
X Mahila-Samaj-Society-NEWS-and-Press-Release
X MSS deepawali get together
X mss udaipur writes letter to pm
X MSS writes letter to PM Modi
X MSS writes letter to PM Modi
X MSS writes letter to PM Modi
X MSS writes letter to PM Modi
X MSS Meeting News
X MSS Meeting News
X

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त पर वनवासी बहनों की सहायता इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा वनवासी बहनों द्वारा हस्तनिर्मित सामग्री तथा देश के सैनिकों के लिए इनरव्हील राखी ली गई. इनरव्हील क्लब उदयपुर के तत्वाधान में सशक्त महिला सशक्त समाज के दौरान वनवासी बहनों के लिए राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद उदयपुर द्वारा कमली में आयोजित हस्त निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी में इनरव्हील बहनों ने अपनी प्रतिभागीता दर्ज कराई. इनरव्हील क्लब उदयपुर की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि पगारिया ने बताया कि जरूरतमंद वनवासी बहनों से हस्तनिर्मित सामग्री खरीदने के साथ उन्हें आर्थिक मदद उनकी अध्ययन सामग्री और फीस हेतु दी गई. परिषद की राधिका गुप्ता ने बताया कि वनवासी बहने बड़ी लगन के साथ काम कर अपनी पढ़ाई तथा घर का गुजारा करती है .यह सीमावर्ती गांव की लड़कियां हैं. क्लब की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती माया कुंभट ने बताया कि इनरव्हील क्लब द्वारा क्लब की अध्यक्षा रश्मि पगारिया ने सीमा पर तैनात अपने सैनिक भाइयों के लिए राखियों के साथ संदेश भी भेजें. उन्होंने लिखा कि आज हम अपने घरों में सुरक्षित हैं, उनकी वजह वे देश की सीमा पर स्थित सैनिक भाई हैं उनके इस साहसिक सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की .इस अवसर पर क्लब सचिव चंद्रकला कोठारी ,पूर्व अध्यक्षा रीटा महाजन, सुरजीत कौर, अंजू महेश्वरी ,अंजू गिरी मौजूद थी .उसके साथ उदयपुर वुमन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि पगारिया का स्वागत अभिनंदन किया गया.

X

एक शाम शहीदों के नाम उदयपुर, 14 अगस्त। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सन्मति महिला मंडल अंबा माता एवं महिला समाज की ओर से देश भक्ति गीत प्रतियोगिता एवं आजादी से जुड़ी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। देशभक्ति गीत पर प्रथम स्थान पर नीला मांडोत, द्वितीय स्थान पर अंगूर बाला एवं स्वाति भार्गव एवं तृतीय स्थान पर मीनू कुंभट तथा यशवंत भंसाली रहीं। विजेताओं को इनरव्हील क्लब की तरफ से पारितोषिक प्रदान किये गए। प्रश्नोत्तरी के पारितोषिक सन्मति महिला मंडल की तरफ से प्रदान किये गए। समारोह की अध्यक्षता श्रीमती राजश्री गांधी वर्मा ने की। मुख्य अतिथि इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पगारिया थीं। इस अवसर पर महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती माया कुंभट एवं सन्मति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता मेहता भी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांता मेहता ने किया। इस अवसर पर महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कोठारी ने भी अपना उद्बोधन दिया। वहाँ, मुख्य रूप से मीनाक्षी लोढ़ा, सुशीला मेहता, शारदा तलेसरा, श्वेता तलेसरा, यशवंत भंसाली, चन्द्रकला कोठारी, भारी संख्या में महिलाओं ने उपस्थिति दी व धूम धाम से स्वंत्रता दिवस मनाया। निर्मला सेठ, प्रवीणा पोखरणा, रोशन मेहता, सपना स्वरूपिया, रिकल मेहता, नीला मण्डोत, निर्मला सहलोत, अनीता चित्तोड़ा, कांटा बोलिया। सादर प्रकाशनार्थ चन्द्र कला कोठारी

X
X mss udaipur writes letter to pm

महिला समाज अध्यक्ष माया कुम्भट मुख्य अतिथि राज श्री गाँधी का परिचय देते हुये। 15/8/2021

X mss udaipur writes letter to pm

13 अगस्त 2021 महिला समाज व सन्मति महिला मण्डल के तत्वाधान में 'राम शाम देश के नाम ' प्रोग्राम रखा गया मुख्य अतिथि राजश्री जी गाँधी थी। गीत प्रतियोगिता भी कराई गयी थी। व प्रश्नोत्तर पर प्राइज दिए गये।

X mss udaipur writes letter to pm
X mss udaipur writes letter to pm
X
X
X
X
X

सामान्य ज्ञान के साथ मेमोरी बढ़ाने के खेलों से बच्चों को किया पुरस्कृत उदयपुर, 09 सितम्बर। महिला समाज व सन्मति महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को 5 दिन तक सामान्य ज्ञान बढ़ाने वाले व अन्य ज्ञानवर्द्धक खेल खेलाए गए। गुरुवार को हुए समापन पर महिला समाज अध्यक्ष माया कुम्भट ने मेमोरी गेम खेलाया। श्रीमती शारदा, श्रीमती मीनू व श्रीमती कमला नलवाया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। दो मिनट का समय देकर सौ से अधिक वस्तुएं बच्चों को दिखाई गई फिर उनसे वस्तुओं का नाम लिखने को कहा गया। अनु व गरिमा ने 42 वस्तुओं का नाम लिखकर प्रथम, वंदना ने 40 वस्तुओं का नाम लिखकर द्वितीय व कृष्णा ने 38 वस्तुओं का नाम लिखकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सादर प्रकाशनार्थ माया कुम्भट

X

सामान्य ज्ञान के साथ मेमोरी बढ़ाने के खेलों से बच्चों को किया पुरस्कृत उदयपुर, 09 सितम्बर। महिला समाज व सन्मति महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को 5 दिन तक सामान्य ज्ञान बढ़ाने वाले व अन्य ज्ञानवर्द्धक खेल खेलाए गए। गुरुवार को हुए समापन पर महिला समाज अध्यक्ष माया कुम्भट ने मेमोरी गेम खेलाया। श्रीमती शारदा, श्रीमती मीनू व श्रीमती कमला नलवाया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। दो मिनट का समय देकर सौ से अधिक वस्तुएं बच्चों को दिखाई गई फिर उनसे वस्तुओं का नाम लिखने को कहा गया। अनु व गरिमा ने 42 वस्तुओं का नाम लिखकर प्रथम, वंदना ने 40 वस्तुओं का नाम लिखकर द्वितीय व कृष्णा ने 38 वस्तुओं का नाम लिखकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सादर प्रकाशनार्थ माया कुम्भट

X

सामान्य ज्ञान के साथ मेमोरी बढ़ाने के खेलों से बच्चों को किया पुरस्कृत उदयपुर, 09 सितम्बर। महिला समाज व सन्मति महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को 5 दिन तक सामान्य ज्ञान बढ़ाने वाले व अन्य ज्ञानवर्द्धक खेल खेलाए गए। गुरुवार को हुए समापन पर महिला समाज अध्यक्ष माया कुम्भट ने मेमोरी गेम खेलाया। श्रीमती शारदा, श्रीमती मीनू व श्रीमती कमला नलवाया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। दो मिनट का समय देकर सौ से अधिक वस्तुएं बच्चों को दिखाई गई फिर उनसे वस्तुओं का नाम लिखने को कहा गया। अनु व गरिमा ने 42 वस्तुओं का नाम लिखकर प्रथम, वंदना ने 40 वस्तुओं का नाम लिखकर द्वितीय व कृष्णा ने 38 वस्तुओं का नाम लिखकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सादर प्रकाशनार्थ माया कुम्भट

X
X
X
X
X
X
X

श्री भक्तामर स्तोत्र व उवसग्गहरं स्तोत्र संस्कृत में कंठस्थ याद करके सुनाने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

X

श्री भक्तामर स्तोत्र व उवसग्गहरं स्तोत्र संस्कृत में कंठस्थ याद करके सुनाने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

X

श्री भक्तामर स्तोत्र व उवसग्गहरं स्तोत्र संस्कृत में कंठस्थ याद करके सुनाने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

X
X
X
X
X
X

बेटियों को दिया शादी का जोड़ा उदयपुर, 17 जनवरी। बेटियां तो सभी की सांझी होती हैं। इसी भावना को ध्यान में रखकर महिला समाज सोसायटी ने वर्षों से चले आ रहे अपने संकल्प के तहत इस वर्ष भी छह बेटियों को शादी के जोड़े प्रदान किये। महिला समाज सोसायटी की अध्यक्ष माया कुम्भट ने बताया कि मुख्य अतिथि uwcci की अध्यक्ष नीता मेहता व विशिष्ट अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम की राधिका लड्डा के सानिध्य में आगामी बसन्त पंचमी पर होने वाली छह वनवासी बेटियों की शादी के लिए शादी के जोड़े प्रदान किये गए। अध्यक्ष माया कुम्भट ने सभी का स्वागत किया और महिला समाज सोसायटी का परिचय दिया। धन्यवाद चन्द्रकान्ता मेहता ने दिया। इस अवसर पर स्वाति भार्गव, मीनू कुम्भट, सुन्दरी छितवानी, यशवन्त भंसाली आदि भी उपस्थित थे।

X

बेटियों को दिया शादी का जोड़ा उदयपुर, 17 जनवरी। बेटियां तो सभी की सांझी होती हैं। इसी भावना को ध्यान में रखकर महिला समाज सोसायटी ने वर्षों से चले आ रहे अपने संकल्प के तहत इस वर्ष भी छह बेटियों को शादी के जोड़े प्रदान किये। महिला समाज सोसायटी की अध्यक्ष माया कुम्भट ने बताया कि मुख्य अतिथि uwcci की अध्यक्ष नीता मेहता व विशिष्ट अतिथि वनवासी कल्याण आश्रम की राधिका लड्डा के सानिध्य में आगामी बसन्त पंचमी पर होने वाली छह वनवासी बेटियों की शादी के लिए शादी के जोड़े प्रदान किये गए। अध्यक्ष माया कुम्भट ने सभी का स्वागत किया और महिला समाज सोसायटी का परिचय दिया। धन्यवाद चन्द्रकान्ता मेहता ने दिया। इस अवसर पर स्वाति भार्गव, मीनू कुम्भट, सुन्दरी छितवानी, यशवन्त भंसाली आदि भी उपस्थित थे।

X

*महावीर साधना में महिला समाजसेवी कुम्भट ने फहराया तिरंगा* *विनय को युवा गौरव सम्मान*।

X

*महावीर साधना में महिला समाजसेवी कुम्भट ने फहराया तिरंगा* *विनय को युवा गौरव सम्मान*।

X

*महावीर साधना में महिला समाजसेवी कुम्भट ने फहराया तिरंगा* *विनय को युवा गौरव सम्मान*।

X

महिला समाज सोसायटी की ओर से दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।

X

महिला समाज ने किया प्रामाणिकता का सम्मान

X चेतना जी भाटी के साथ सितोलिया खेलते हुए महिला समाजसोसाइटी

चेतना जी भाटी के साथ सितोलिया खेलते हुए महिला समाजसोसाइटी

X मकर संक्रांति के पर्व पर महिला समाज सोसायटी की ओर से महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित रुद्राक्ष भवन पर पारम्परिक खेल का आयोजन रखा गया।">

महिला समाज सोसायटी ने खेला सितोलिया उदयपुर, 15 जनवरी। मकर संक्रांति के पर्व पर महिला समाज सोसायटी की ओर से महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित रुद्राक्ष भवन पर पारम्परिक खेल का आयोजन रखा गया। सोसायटी की अध्यक्ष माया कुम्भट ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएसपी चेतना भाटी थीं। उन्होंने भी महिला समाज सोसायटी की सदस्याओं के साथ सितोलिया खेलने का आनंद लिया। साथ ही गीत व कविता की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जरूरतमंदों को शॉल, स्वेटर, तिल के लड्डू व गेंदें प्रदान की गईं। कार्यक्रम में कौशल्या रूंगटा, स्वाति भार्गव, मीनू कुम्भट, चंद्रकांता मेहता, निर्मला सहलोत, शकुंतला घोष, यशवंत भंसाली, इन्द्रा बम्ब, गणपत छाजेड़, उषा व्यास, उषा किरण, लीला कोठारी, रेखा मोगरा, पूर्णकला सुराणा आदि ने सहभागिता निभाई। ोसाइटी

X मकर संक्रांति के पर्व पर महिला समाज सोसायटी की ओर से महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित रुद्राक्ष भवन पर पारम्परिक खेल का आयोजन रखा गया।साइटी">

महिला समाज सोसायटी ने खेला सितोलिया उदयपुर, 15 जनवरी। मकर संक्रांति के पर्व पर महिला समाज सोसायटी की ओर से महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित रुद्राक्ष भवन पर पारम्परिक खेल का आयोजन रखा गया। सोसायटी की अध्यक्ष माया कुम्भट ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएसपी चेतना भाटी थीं। उन्होंने भी महिला समाज सोसायटी की सदस्याओं के साथ सितोलिया खेलने का आनंद लिया। साथ ही गीत व कविता की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जरूरतमंदों को शॉल, स्वेटर, तिल के लड्डू व गेंदें प्रदान की गईं। कार्यक्रम में कौशल्या रूंगटा, स्वाति भार्गव, मीनू कुम्भट, चंद्रकांता मेहता, निर्मला सहलोत, शकुंतला घोष, यशवंत भंसाली, इन्द्रा बम्ब, गणपत छाजेड़, उषा व्यास, उषा किरण, लीला कोठारी, रेखा मसोसाइटी

X मकर संक्रांति के पर्व पर महिला समाज सोसायटी की ओर से महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित रुद्राक्ष भवन पर पारम्परिक खेल का आयोजन रखा गया।साइटी">

महिला समाज सोसायटी ने खेला सितोलिया उदयपुर, 15 जनवरी। मकर संक्रांति के पर्व पर महिला समाज सोसायटी की ओर से महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित रुद्राक्ष भवन पर पारम्परिक खेल का आयोजन रखा गया। सोसायटी की अध्यक्ष माया कुम्भट ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएसपी चेतना भाटी थीं। उन्होंने भी महिला समाज सोसायटी की सदस्याओं के साथ सितोलिया खेलने का आनंद लिया। साथ ही गीत व कविता की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जरूरतमंदों को शॉल, स्वेटर, तिल के लड्डू व गेंदें प्रदान की गईं। कार्यक्रम में कौशल्या रूंगटा, स्वाति भार्गव, मीनू कुम्भट, चंद्रकांता मेहता, निर्मला सहलोत, शकुंतला घोष, यशवंत भंसाली, इन्द्रा बम्ब, गणपत छाजेड़, उषा व्यास, उषा किरण, लीला कोठारी, रेखा मसोसाइटी

टी

* यंत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तंत्र देवता: यंत्रों तास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफला: क्रिया ||           * शोचान्ति जामयो यंत्रविनशत्याशु तत्कुलम् । न शोचान्ति तु यत्रैता वर्धते तध्दि सर्वदा ||